जगदलपुर

अवैध शराब बिक्री: आरोपी के पास से 8 लीटर महुआ शराब जब्त

जगदलपुर : पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में अवैध शराब बिक्री पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है। 

ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि हल्बाकचोरा़ में अवैध रूप से देषी महुआ शराब बिक्री किया जा रहा है कि सूचना पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा हल्बाकचोरा में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ कर पुछताछ किया गया।

उक्त व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम सनपति बघेल निवासी हल्बाकचोरा का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक जरकीन में देषी महुआ शराब मात्रा 8 लीटर किमती 800 रूपये को आरोपी से बरामद कर, जप्त किया गया है।

आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली जगदलपुर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, कार्यवाही किया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Back to top button