Uncategorized

एटक कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस का उत्सव

दल्लीराजहरा –संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक) दल्लीराजहरा ने 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ अपने यूनियन कार्यालय में मनाया, जिसमें सैकड़ों नियमित एवं ठेका कर्मचारियों ने भाग लिया। यूनियन के महासचिव कमलजीत सिंह मान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उपस्थित कर्मचारियों ने ‘स्वतंत्रता दिवस अमर रहे’, ‘भारत माता की जय’, ‘वीर शहीद अमर रहे’ आदि नारों से आसमान गूंजा दिया। ध्वजारोहण के पश्चात यूनियन ऑफिस कार्यालय के मैदान में वृक्षा रोपण किया गया ।इस अवसर पर यूनियन के उपाध्यक्ष ए. के. रजक , संगठन सचिव तोरण लाल साहू, कार्यालय सचिव राजेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, पवन गंगबोईर, दानी राम साहू, मुकुल वर्मा ,राम मीणा, मन्नालाल पटेल, उमेश पटेल, विवेक दत्ता, हंस कुमार, राम केवट, राजकिशोर मोहंती, कुलदीप सिंह, आकाश कुमार, वेंकट, आरबी सिंह , जीवन साहू, शिवकुमार, राधेश्याम साहू, नसीम कुरैशी, कृपाल सिंह, सत्यवान साहू,सोहेल, निर्मल दास साहू, त्रिलोकी नाथ गुप्ता ,नवीन साहू, सुनील साहू,रवि शंकर देशमुख, चिरंजीवी लाल लहरे, सुनील सिंह , शिवप्रसाद, विजय शर्मा, नवीन कुमार, हेमंत कुमार, देबू यादव, निर्मल दास आदि उपस्थित थे।

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Back to top button