भिलाई

गोल्ड मेडिलिस्ट परलीन को इन्द्रजीत सिह ने हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

भिलाई। यूथ सिख सेवा समिति ने प्रेसिडेंट भाई इंदरजीत सिंह छोटू के
कार्याल एचटीसी में एशियाई गेमस में आर्म रेसलिंग वर्ग में गोल्ड
मेडलिस्ट बहन परलीन कौर को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि बहन परलीन कौर ने पूरे सिख
समाज का एंव अपने पिता प्रकाश सिंघ का नाम रौशन किया है।

आज समिति ने उत्कृष्ट प्रतिभा समान मोमेंटो देकर बहन का हौसला बढय़ा गया और भविष्य में
कोई भी जरूरत में बहन परलीन कौर के साथ खड़े रहने का वादा किया गया ।
उपस्तिथ जनो में यूथ सिख सेवा समिति के प्रेसीडेंट भाई इंदरजीत सिंघ
(छोटू) कोषाध्यक्ष भाई मलकीत सिंघ, उपाध्यक्ष रंजीत सिंघ, उपाध्यक्ष
पवित्तर सिंघ, हरनेक सिंघ, निर्मल सिंघ, सचिव हरपाल सिंघ, मंजीत सिंघ
उपस्थित रहे।

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Back to top button