रायपुर

तालाब में डूबने से युवक की मौत, दुर्गा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा

रायपुर। गोबरा नवापारा में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। मृतक युवक प्रतिमा विसर्जित करने तालाब में कूदा था, लेकिन इसके बाद वह पानी से बाहर नहीं आया। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने पानी में उतरकर युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।

जानकारी के मुताबिक, घटना कुछ देर पहले की है, मृतक का नाम पंकज साहू पिता पवन साहू (उम्र 23 साल) है, जो की गोबरा नवापारा के ही गोंडपारा का रहने वाला था। युवक को पानी से बाहर निकलने के बाद लोग उसे गोबरा नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस जांच कर रही है। सोमवार सुबह लाश का पोस्टमार्टम किया जाएगा। घटना के बाद युवक के घर में मातम पसर गया है।

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Back to top button