दुर्ग

नव पदस्थ आयुक्त सुमित अग्रवाल ने लोकेश चन्द्राकर से चार्ज लेकर संभाला पदभारचार्ज लेते ही शासन की योजनाओं और विकास कार्यो में गुणवक्ता के साथ कामकरने दिये निर्देश

दुर्ग। नगर पालिक निगम में नव पदस्थ आयुक्त सुमित अग्रवाल ने सोमवार को
पदभार ग्रहण किया तत्कालीन आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने नये आयुक्त सुमित
अग्रवाल को प्रभार सौंपा। आयुक्त श्री अग्रवाल का निगम में स्वागत करने
के लिए आला अधिकारी मौजूद रहें। सभी अधिकारी/कर्मचारियो ने आयुक्त को
बधाई दी।

महापौर धीरज बाकलीवाल से मुलाकात करने उनके बगले एफ 4 पंहुचे. इस
अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।
बता दे कि आयुक्त सुमित अग्रवाल 2013 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के
अधिकारी है। इससे पूर्व कांकेर में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी
के रुप मे पदस्थ रहे है। उन्होंने निगम अधिकारियों/कर्मचारियो से परिचय
प्राप्त कर विभागीय कार्यो की जानकारी ली।


उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे एक टीम के रूप में
मिलकर उत्कृष्टता और गुणवत्ता के साथ कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों से
परिचय प्राप्त कर निगम कार्यालय की विभिन्न विभागों का  अवलोकन किया और
कर्मचारियों से परिचय एवं कार्यों की जानकारी ली।

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Back to top button