छत्तीसगढ़

हैवानियत की हदें पार: छत्तीसगढ़ की आदिवासी युवती के साथ मुंबई में शारीरिक शोषण

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के माकड़ी थाना क्षेत्र की निवासी एक आदिवासी युवती को अपहरण कर एक युवक आरोपित फिरोज मुंबई ले जाकर डेढ़ वर्ष तक उसे एक कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ बार-बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। आरोपी युवक को यूपी के कानपुर से गिरफ्तार किया गया है। 

बता दें कि कोंडागांव जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली युवती के साथ आरोपी युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थी। अभी पीड़िता का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पीड़िता के मुताबिक, पहले आरोपी ने फोन कॉल पर बात करना शुरू किया। अननोन नंबर से कॉल आने पर उसे इग्नोर करने लगी, फिर उस नंबर को ब्लॉक कर दिया। फिर नए-नए नंबरों से कॉल आने लगे। सभी नंबरों को ब्लॉक करती गई, मगर धीरे-धीरे आरोपी युवती को अपने झांसे में ले ही आया। 

बातचीत होने लगी और मामला दोस्ती तक जा पहुंचा। फिर आरोपी हमेशा युवती का पीछा करता रहता। कहां जाती कहां आती है, सभी जगह वह पहुंच जाता था। युवती की अचानक तबीयत खराब होने से वह कोंडागांव इलाज के लिए पहुंची। पीछा करता हुआ आरोपी भी पहुंच गया। सुनसान जगह देखकर आरोपी ने युवती की गर्दन पर एक कांच की बोतल फोड़कर गले पर लगा दिया और उसे चलते रहने को कहा, युवती को एक समय लगा कि बस में बैठने से पहले वह चिल्लाए और लोगों की मदद मांगे, मगर हिम्मत नहीं जुटा पाई और आरोपी उसे सीधे मुंबई लेकर पहुंच गया। 

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Back to top button