Uncategorized

बारिश पूर्व नाला साफ सफाई का महापौर धीरज बाकलीवाल ने किया निगम अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण

वर्षा ऋतु से पूर्व सभी नाला/ नालियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें:महापौर

दुर्ग… नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत वर्षा ऋतु के पूर्व शहर के सभी बड़ी छोटी नालियों व नालों की साफ सफाई हेतु समुचित व्यवस्था किये जाने को लेकर आज सोमवार को महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर,संजय कोहले, मनदीप सिंह भाटिया एवं स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के साथ गुरुद्वारा स्थित स्टेशन रोड नाला में चैन माउंटेन मशीन से नाले के अंदर तल तक हो रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु के पूर्व शहर के सभी बड़ी नालियों व नालों की सफाई की जाये। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बाद वर्षा ऋतु शुरू हो जाएगी। शहर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो।आपको बता दे कि इस वर्ष नगर निगम द्वारा क्रय किए गए मिनी चैन माउंटेन मशीन द्वारा नालों की सफाई कार्य जारी है। नगर निगम द्वारा पूर्व वर्षों से ठेके के माध्यम से नाला सफाई का कार्य कराया जाता था।अब नगर निगम द्वारा खुद की तीन माउंटेन मशीन से बेहतर सफाई कार्य किए जाने से इस सफाई कार्य अभियान को करने में काफी सफलता प्राप्त हो रही है। नगर निगम द्वारा वर्षा ऋतु से पूर्व बड़ी नालियों व नालों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है।नगर निगम महापौर ने कहा कि नगर निगम द्वारा सफाई को लेकर हर संभव प्रयास किया जाता रहा है। लोगों को भी अपनी स्वच्छता की आदतों को बेहतर बनाते हुए नालियों में कचरा डालने की आदत को सुधारना होगा तभी हमारा शहर स्वच्छता के रूप में एक माडल बन पाएगा।निरीक्षण के दौरान महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी समय वर्षा ऋतु के पहले शहर के सभी बड़ी नालियों और सड़कों की साफ-सफाई करना आवश्यक है।बड़े नालों का गहरीकरण किया जाए, ताकि बारिश के पानी की निकासी हो सके।कुछ दिनों बाद वर्षा ऋतु शुरू हो जाएगी। जगह-जगह जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने से नगरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए वर्षा ऋतु से पूर्व बड़ी नालियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें।उन्होंने नागरिको से अपील कर कहा कि गीला कचरे को हरे डिब्बे में और सूखे कचरे को नीले डिब्बे में डालें। शहर के गंदे एवम बारिश की पानी की निकासी हेतु नालियों की सफाई जरूरी है। बारिश अधिक होने से घरों में पानी घुसता है। अत्यधिक बारिश होने की स्थिति में पानी का बहाव सही ढंग से नहीं हो पाता। ऐसे में पानी सीधे घरों और सड़को में भरने लगता है। नाला निरीक्षण के दौरान महापौर को जानकारी में स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने बताया कि नालों की सफाई लगातार निगम द्वारा गैंग लगाकर किया जा रहा है ताकि जनता को जलभराव का सामना ना करना पड़े। निगम द्वारा बरसात से पूर्व नाला एवं नालियों की सफाई विगत एक सप्ताह पहले चालू किया जा चुका है।निगम के सफाई टीम लगातार नाला सफाई का काम कर रही है

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Back to top button