छत्तीसगढ़

वीडियो वायरल होने के बाद रेप पीड़िता ने की आत्महत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्त में

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से एक और आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां रेप पीड़िता युवती ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। युवती ने मरने से पहले वीडियो बनाया और फिर इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर जान दे दी। वीडियो में युवती कह रही है कि, मैं मरने जा रही हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार सोनू सिंह और उसका भाई है। उसने केस खत्म करवाने के लिए मुझसे मंदिर में शादी की, फिर किसी और से कोर्ट मैरिज कर ली। सोनू ने मेरे फोन से शादी की फोटो डिलीट कर मारपीट की। धमकी दी थी कि, किसी को बताया तो तुम्हें मार देंगे। इसलिए अब मैं आत्महत्या कर रही हूं। 

इस मामले को लेकर मृतका के पिता ने कहा कि, मेरी 20 वर्षीय बेटी 5 नवंबर से लापता थी। हम उसे खोजने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन वह नहीं मिली, तभी शुक्रवार सुबह लोगों ने मुझे बताया कि, घर से करीब 100 मीटर दूर कुएं में बेटी की लाश मिली है। बेटी की मौत साजिश लग रही है। मैंने उसके नाक से खून और आंख पर चोट देखा है। वहीं परिजनों और ग्रामीणों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों और परिजनों सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो को जांच का अहम हिस्सा मानते हुए पुलिस से मामले की बारीकी से छानबीन करने को कहा है।

बताया जाता है कि, कुछ महीने पहले युवती गांव से लगे ग्राम जतरो के सोनू सिंह के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया था। दोनों के बीच पहले प्रेम संबंध था, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले में पुलिस ने सोनू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वह कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया है।

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Back to top button