Uncategorized
*क्रमांक 4 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी राजू दास को समर्थन*
विधायक प्रेमचंद पटेल भी वोट मांगे

कटघोरा (सत्यम जायसवाल)वार्ड नंबर 4 आजाद नगर मोहल्ले में नगरीय निकाय अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी आत्मा नारायण पटेल एवं वार्ड प्रत्याशी राजू दास दीवान के साथ क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल प्रत्याशियों को जिताने के लिए घर घर संपर्क कर रहे है।
जन संपर्क अभियान रैली में बैंड बाजे के साथ काफी संख्या में मोहल्ले वासी उपस्थित रहे। मतदाताओं द्वारा पूर्ण समर्थन देने का वचन दिया गया । घर घर संपर्क में राजू दीवान को विजई होने का आशीर्वाद भी मिल रहा है।
रैली में अध्यक्ष प्रत्याशी आत्मनारायण पटेल,संजय शर्मा, अभिषेक गर्ग, प्रदीप पांडे, समर जीत सिंह राजेश गुप्ता रामविशाल जायसवाल चिंटू अग्रवाल ,सुनील कुर्रे एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।