भिलाई

होनहार बच्चों का यूथ सिख सेवा समिति ने मोमेंटो देकर किया सम्मान

भिलाई। सिख समाज के होनहार बच्चे और बच्चीयाँ जिन्होंने पढ़ाई और खेल मे अपनी मेहनत और लगन से अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करने वाले डॉ. जसप्रीत कौर सैनी गोल्डमेडल होमियोपैथिक, अंशदीप सिंह गोल्डमेड स्टेट कराटे चैंपियनशिप, बबलीन कौर सिल्वरमेडल स्टेट कराटे चैंपियनशिपके अलावा पढाई सहित अन्य क्षेत्रों में समाज का नाम रौशन करने वाले बच्चे और बच्चियों का सम्मान

आज गुरु नानक देव जी के गुरुपूर्व वाले दिन गुरुद्वारा साहिब हाउसिंग बोर्ड मे यूथ सिख सेवा समिति के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह छोटू भैय्या सहित अन्य पदाधिकारियों ने गया।

इस दौरान उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर यूथ सिख सेवा समिति के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंग छोटू , महासचिव जसवंत सिंह सैनी , मलकीत सिंग लल्लू , कर्मजीत सिंह बेदी , हरनेक सिंग,
रंजीत सिंग , निर्मल सिंग , सोम सिंग , मनमीत सिंग  और समिती के अन्य
मेम्बर शामिल हुए।

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Back to top button