कोरबा

घर में ही हुआ विश्वासघात: मुखिया ने परिवार को भोजन में दिया जहर, 9 लोग अस्पताल में भर्ती

कोरबा। जिले के पसान थाना क्षेत्र में भोजन में जहर मिलाकर पूरे परिवार की जान लेने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। खाना खाने के बाद सभी की तबियत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्राम पत्थरफोड़ निवासी लाल अहिबरन सिंह के घर का यह मामला है।

बताया जाता है कि घर पर रोज की तरह पत्नी सुमित्रा खाने की तैयारी कर रही थी, उसी दौरान पति पहलवान सिंह घर पहुंचा और सीधे रसोई में जाकर पत्नी से बातचीत करने लगा। पति से किसी बात पर नाराज पत्नी सुमित्रा वहां से बाहर निकल गई। कुछ देर तक पहलवान रसोई के अंदर रुका रहा और उसके बाद वहां से निकल कर चला गया। पति पहलवान के रसोई से निकलने के बाद सुमित्रा दुबारा रसोई में गई तो उसे कुछ दुर्गन्ध का अहसास हुआ पर उन्होंने इसे हल्के में लिया और घर के सभी सदस्यों को परोसा।

खाना खाने के बाद अचानक सभी की तबीयत खराब होने लगी और चक्कर के साथ उल्टी होने लगी। जिसके बाद आसपास के लोगों के द्वारा सभी को आनन-फानन में पसान के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों के मुताबिक, सभी की हालत खतरे से बाहर है। वहीं मामले की जांच पुलिस कर रही है।

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Back to top button