भिलाई

पुलिस की बड़ी कार्रवाई:  निगम का एमआईसी मेंबर जुआ खेलते पकड़ाया

भिलाई. । भिलाई-3 थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आई है, जहां पुलिस ने एक लंबे समय से चल रहे जुए के कारोबार पर कार्रवाई की है। पुलिस को जानकारी मिली कि क्षेत्र में जुए की फड़ संचालित हो रही थी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर रेड मारी।मौके से पुलिस ने भिलाई-चरोदा निगम का एमआईसी सदस्य समेत करीब आधा दर्जन लोगों के पकड़े जाने की सूचना है. पुलिस ने जिस एमआईसी मेंबर को पकड़ा है.

चरोदा निगम में जल कार्य का प्रभारी बताया जा रहा है. वो खुद मौके पर बैठकर लाखों की फड़ लगवा रहा था. इसी तरह जीआरपी क्षेत्र में लंबे समय से जुआ खिलाया जा रहा था। एक युवक फड लगाने वाला उतई का जुआरी को नंदनी थाना क्षेत्र से खदेड़ा गया. वहां के बाद उसने क्राइम वालों से मिलकर जीआरपी में सैंटिंग कर ली.

इस एवज में मोटी रकम वसूल रहे थे. हालांकि युवक के जुए की कहानी खुलते ही पुलिस ने बिना कार्रवाई के उसे बंद करा दिया. उस संबंध में तो थाना या क्राइम का कोई भी अफसर बोलने को तैयार नहीं है. अब बीती पकड़ाए जुए पर भी थाना पुलिस खुलकर बोलने से करता रही है|

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Back to top button