नारायणपुर

IED ब्लास्ट में दो जवानों ने गंवाई जान, दो घायल

नारायणपुर। अबूझमाड़ के मोहंदी इलाके में सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED में ब्लास्ट होने से आईटीबीपी (इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस) दो जवान शहीद हो गए, वहीं दो जवान घायल हो गए. घायल जवानों की स्थिति सामान्य बताई गई है. 

जानकारी के अनुसार, आईईडी ब्लास्ट से आईटीबीपी 53 बटालियन के जवान महाराष्ट्र के रहने वाले अमर पनवार और आंध्रप्रदेश के रहने वाले के. राजेश शहीद हुए हैं. शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को दोनों घायल जवानों के साथ हैलिकॉप्टर से जिला मुख्यालय लाया जा रहा है. यह घटना उस समय हुई, जब सुरक्षा बलों की एक टीम नक्सल गश्त और सर्चिंग अभियान से लौट रही थी. यह जानकारी नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने दी.

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Back to top button