कोरबा

लिफ्ट देने के बहाने महिला से गैंगरेप: तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

रायपुर । कोरबा में रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम से शहर आई थी। काम निपटाने के बाद वह कोरबा जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान काेरबा में रहने वाला आकाश दिव्य वहां आया। युवती उसे पहचानती थी। युवक ने उसे कोरबा छोड़ने की बात कही। पहचान होने के कारण युवती उनकी कार में बैठ गई। इसके बाद युवक कार को सुनसान जगह पर ले गए। वहां पर सुभाष भारद्वाज ने युवती से शारीरिक संबंध बनाया। उनकी हरकताें से डरी युवती किसी तरह वहां से भाग निकली।

कोरबा में जून 2024 की घटना की यादे ताजा, लिफ्ट देने के बहाने युवती से दुष्कर्म
लिफ्ट देने के बहाने दो बहन को बाइक सवार युवक अपने साथ ले गया और जंगल में जाकर धमकी देते हुए एक युवती से दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतिम छोर में स्थित ग्राम रतखंडी की है। पुलिस ने बताया कि पड़ोसी जिले पेंड्रा-गौरेला-मरवाही निवासी दो बहन किसी काम से आइ थी, जो दोपहर में वापस जाने के लिए मुख्य मार्ग किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान रतखंडी गांव का ईश्वर सिंह खुसरो 30 वर्ष अपने बाइक में उनके पास पहुंचा।

उसने खुद को पेंड्रा की ओर जाने और बस आने की बात कही। साथ ही लिफ्ट देकर उन्हें पेड्रा तक छोडऩे का भरोसा दिलाया। उसकी बात में आकर दोनों बहनें बाइक में बैठ गई। रास्ते में सुनसान जगह देखकर वह बाइक को जंगल के अंदर ले गया और वहां दोनों बहन को धमकाते हुए एक के साथ दुष्कर्म किया।

घटना के बाद युवक मौके से भाग गया। पीडिता किसी तरह घर पहुंची और स्वजनों को घटना की जानकारी दी। बाद में स्वजनों के साथ पाली थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Back to top button