छत्तीसगढ़

भ्रष्टाचार पर एसीबी का प्रहार: आरटीई प्रभारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सारंगढ़-बिलाईगढ़. भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार एसीबी की कार्रवाई जारी है. सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एसीबी की टीम ने शुक्रवार को फिर बड़ी कार्रवाई की. RTE प्रभारी अरुण दुबे ने निजी स्कूलों से काम करवाने के बदले पैसे मांगे थे. एसीबी की टीम ने प्लान बनाकर अरुण दुबे को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.


दरअसल RTE प्रभारी अरुण दुबे ने निजी स्कूल संचालकों से RTE की फाइल को आगे बढ़ाने के लिए मोटी रकम की मांग की थी. एक लाख से नीचे की फाइल पर 3 हजार और एक लाख से उपर की फाइल पर 5 हजार कुल 44 फाइल की 2 लाख 16 हजार रुपए की मांग स्कूल संचालकों से की जा रही थी.

निजी स्कूल संघ ने मामले की शिकायत एसीबी की टीम से की थी. शिकायत के बाद टीम ने प्लान बनाकर कार्यवाही की और RTE प्रभारी अरुण दुबे को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Back to top button