Uncategorized

विधायक रिकेश बने डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स स्पोट्र्स एसोसिएशन दुर्ग के अध्यक्ष,कहा खेल के प्रति रूझान बढ़ाने होंगे ठोस प्रयास

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स स्पोट्र्स
एसोसिएशन दुर्ग  का अध्यक्ष चुना गया है। प्रदेश ओलंपिक संघ से एफिलिएटेड
डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स संघ दुर्ग का रविवार को सुपेला स्थित एक निजी होटल
में चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें सभी सदस्यों ने अध्यक्ष के रूप में विधायक
रिकेश सेन को एसोसिएशन की कमान सौंपी है।

डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्सस्पोट्र्स एसोसिएशन दुर्ग की नई कार्यकारिणी में विधायक रिकेश सेन
अध्यक्ष, आर सुनील कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विश्वदीप नायर, दामोदरन
उपाध्यक्ष, जी रवि राजा सचिव, विद्या सिंह सहसचिव, सुषमा नारायण
कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य किशन कुमार साहू बनाए गए हैं।

इस मौके पर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष
चुने जाने के बाद मेरा प्रयास होगा कि संघ को और बेहतर किया जाए, जिले भर
के युवा खिलाडिय़ों और खेल के प्रति युवाओं का रूझान बढ़े, इस तरफ ठोस
प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन
खेलो इंडिया में आप देखेंगे कि लगातार पूरे भारत देश में पहले सिल्वर
मेडल, गोल्ड मेडल नहीं मिल पाता था लेकिन उनके अथक प्रयासों से खेल को
विशेषताएं दी गई हैं|

महत्व दिया गया और आज हमारे पास गोल्ड मेडल और
सिल्वर मेडल की कतार लगी हुई है। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के नवनियुक्त
अध्यक्ष मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन अध्यक्ष के रूप में मेरी कोशिश होगी कि बच्चे
वीडियो गेम और मोबाइल तक सीमित न रह कर एथलेटिक से जुड़ें। इस अवसर पर
डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन से बालकदास, विनोद नायर, उमेश निर्मलकर, कु. पायल,
निरूपम तालुकदार मौजूद रहे।

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Back to top button