*भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक वार्ड प्रत्याशियों के साथ संपन्न*
*वार्ड प्रत्याशियों को रिचार्ज किया गया*

*कटघोरा ( सत्यम जायसवाल) 4 फरवरी* को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में महत्व बैठक संपन्न किया गया बैठक में लखन साहू पूर्व सांसद, कटघोरा चुनाव प्रभारी हर्षिता पांडे ,मनोज शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, पवन गर्ग, राजेश यादव प्रदेश युवा मोर्चा मंत्री, अभिषेक गर्ग ,महामंत्री संजय महाराज, मीना शर्मा मंच पर उपस्थित रहे।
लखन साहू ने सभी वार्ड प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने-अपने वार्डों में जोर-शोर से प्रचार प्रसार करें।
*मनोज शर्मा भाजपा जिला* अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि अपने-अपने वार्डों में कार्यालय खोले , प्रतिदिन सुबह शाम बैठक आयोजित करें । जो वार्ड प्रत्याशी हैं
घर-घर संपर्क करें ।
नगर पालिका परिषद के प्रभारी ने कहा नगर पालिका परिषद में भाजपा का जीत के बाद विकास की गति तेज हो जाएगी ट्रिपल इंजन की सरकार चलेगी।
इसके बाद *अभिषेक गर्ग ने* भी संबोधित किया।
बैठक में ललिता डिक्सेना , मीना शर्मा,संजय महाराज, राजेंद्र टंडन,बजरंग पटेल, मुरली साहू , अजय धनोदिया ,प्रदीप पांडे, धनु दुबे, देव दुबे, शिव जायसवाल, विनोद जायसवाल, रामप्रतप जायसवाल , एस . एस. जायसवाल, उत्तम सिंह, रंधावा , समर जीत सिंह,मनोज नायडू, किशन केशरवानी, उमाशंकर डिक्सेना, स्नेह लता पटेल, अमित जायसवाल, प्रहलाद जायसवाल, बैजु, जवाहर जायसवाल , अमरजीत, चिंटू,मुकेश गोयल एवं सभी वार्ड प्रत्याशी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।