*वार्ड प्रत्याशी पद हेतु पवन भैया को जितना है विकास की गति को पाना है*
भाजपा का कमल खिलाना है

*कटघोरा (सत्यम जायसवाल ) नगरी निकाय पार्षद प्रत्याशी* पद हेतु नगर के सभी वार्डों में घमासान मचा हुआ है। प्रचार प्रसार चरम सीमा पर पहुंच गया है ,वही नगर के वार्ड क्रमांक 6 में नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल घर-घर जाकर संपर्क कर रहे हैं और भारी मात्रा में समर्थन मिल रहा है लोगों का कहना है कि भाजपा को जिताएंगे तो विकास की गति को पाएंगे ।वार्ड नं06 में पवन अग्रवाल का धुंवाधार प्रचार,जनसंपर्क के दौरान वार्डवासियों का मिल रहा अपार जन समर्थन, पवन अग्रवाल जैसे कर्मठ जनसेवक को हर वार्ड वासी बनाना चाहता है अपने वार्ड का पार्षद,,मौका मिलने पर वार्ड का करेंगे समुचित विकास,,पूर्व में कराए गए कार्यो के बूते मिल रहा है एकतरफा सपोर्ट,।
सोमवार को अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशी के लिए सामूहिक जनसंपर्क कर विधायक आदरणीय प्रेमचंद पटेल जी ने वार्डवासियों से दोनों के पक्ष में वोट डालने के ड़ोर टू डोर संपर्क किये है जिसमे भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
स्कूल डबरी का गहरी करण एवं शिव मेडिकल हाल से रास्ता निकलवाने का कार्य पवन भैया ने करवाया। जो कि हजारों लोगों को बाजार आने जाने में सुविधा हो रहा है।