Uncategorized

*वार्ड क्रमांक 4 के लुभावने घोषणा पत्र जारी* *कोरबा (सत्यम जायसवाल ) कटघोरा 6* फरवरी 2025 : कटघोरा नगरीय निकाय चुनाव 2025 के मतदान जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे प्रत्याशियों की दिल की धड़कन बढ़ती जा रही है । चुनाव तिथि के नजदीक आते ही प्रत्याशियों का वार्ड वार संकल्प पत्र जारी किया गया है। कटघोरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 4 आज़ाद नगर के भाजपा प्रत्याशी राजदास दीवान ने अपना संकल्प पत्र जारी करते हुए अपने वार्ड विकास को लेकर अनेको लुभावने वादे किए हैं। जिनमे सबसे प्रमुख बातें है कि छत्तीसगढ़ का प्रथम भारत माता मंदिर का भव्य निर्माण करना, सरगबन्द तालाब का सौंदर्यीकरण , गोल गुम्बज भवन में इंडोर स्टेडियम का निर्माण, वार्ड की स्वच्छता को लेकर पूरे वार्ड में डस्टबीन की व्यवस्था के साथ और भी अन्य अपने संकल्प पत्र में शामिल किया है।

*वार्ड क्रमांक 4 के लुभावने घोषणा पत्र जारी*

*कोरबा (सत्यम जायसवाल ) कटघोरा 6* फरवरी 2025 : कटघोरा नगरीय निकाय चुनाव 2025 के मतदान जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे प्रत्याशियों की दिल की धड़कन बढ़ती जा रही है । चुनाव तिथि के नजदीक आते ही प्रत्याशियों का वार्ड वार संकल्प पत्र जारी किया गया है। कटघोरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 4 आज़ाद नगर के भाजपा प्रत्याशी राजदास दीवान ने अपना संकल्प पत्र जारी करते हुए अपने वार्ड विकास को लेकर अनेको लुभावने वादे किए हैं। जिनमे सबसे प्रमुख बातें है कि छत्तीसगढ़ का प्रथम भारत माता मंदिर का भव्य निर्माण करना, सरगबन्द तालाब का सौंदर्यीकरण , गोल गुम्बज भवन में इंडोर स्टेडियम का निर्माण, वार्ड की स्वच्छता को लेकर पूरे वार्ड में डस्टबीन की व्यवस्था के साथ और भी अन्य अपने संकल्प पत्र में शामिल किया है।

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।
Back to top button