Uncategorized

*कोमल जायसवाल निर्दलीय प्रत्यासी गिलास छाप की गूंज* 

 

*कटघोरा (सत्यम जायसवाल) नगरी* निकाय चुनाव जैसे नजदीक आ रहा है वैसे प्रत्याशियों का दिल की धड़कन तेजी से बढ़ती जा रही है. 11 फरवरी को नगरीय निकाय का चुनाव संपन्न होना है, सभी प्रत्याशी जोर-सोर से प्रचार अभियान में जुड़े हुए हैं. नगर पालिका 15वार्ड परिषद के कुल 51 प्रत्याशी मैदान एवं अध्यक्ष पद हेतु पांच प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए हैं। कुल 56 प्रत्याशियों का किस्मत लोगो के हाथ में है।जिसमें 16 लोग विजई होकर ताज पहनेंगे।

राष्ट्रीय पार्टी में कई लोग अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए टिकट मांगने के लिए कतार में खड़े हुए थे, जिसमें एक प्रत्याशी को पार्टी ने टिकट दिया बाकी लोग बागी हो गए। और अंदरूनी भीतर

घात लगाए बैठे हुए है।

इसलिए राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी का मनोबल टूटा हुआ दिखाई दे रहा है।बाकी निर्दलीय प्रत्याशी का चेहरा खुशनुमा.निर्दलीय प्रत्याशी कोमल खुलकर प्रचार में जुटा हुआ है। और सभी वार्डों में खुलकर समर्थन दे रहे हैं और राष्ट्रीय पार्टी के कार्यकर्ता भीतर से सपोर्ट कर रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कोमल जायसवाल गिलास छाप राष्ट्रीय पार्टी के चुनाव प्रचार प्रसार में भारी दिखाई दे रहा है . चारों तरफ गिलास छाप का डंका बज रहा है। और जै जै कार भी हो रहा है।।

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।
Back to top button