*कोमल जायसवाल अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्यासी गिलास छाप घर घर संपर्क*
*तहसीलभाठा एवं छीर्रा एवं नवागांव में लोगो का समर्थन*

*कटघोरा (सत्यम जायसवाल) नगरी* निकाय चुनाव आते ही सभी प्रत्याशियों का दिल की धड़कन तेजी से बढ़ती जाती है.
11 फरवरी को नगरीय निकाय का चुनाव संपन्न होना है, सभी प्रत्याशी यो का प्रचार जोरो से चल रहा है।
आज तारीख को नगर पालिका वार्ड के क्रमांक 1छीर्रा में ,क्रमांक 2 तहसील भाटा,वार्ड 5 नवागांव का बाजे गाजे,युवा टीम,महिला टीम के साथ घर घर संपर्क किया गया।कोमल जायसवाल निर्दलीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को भारी मात्रा में लोगो का समर्थन भी मिल रहा है।
कोमल जायसवाल निर्दलीय प्रत्याशी गिलास छाप ने पत्रकार से चर्चा करते हुए कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरा हुआ हूं और सभी वार्डों में लोगों का समर्थन मिल रहा है , हजार वोट से अधिक में मतों से विजई रहूंगा ऐसा लोगों का मानना है और मेरी भी मानना है , विजई होने के बाद कटघोरा को दुल्हन की तरह सजवा दूंगा विकास का गंगा बहाउंगा ये मेरी वादा है।
राष्ट्रीय पार्टी में कई लोग अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए टिकट मांगने के लिए कतार में खड़े हुए थे, जिसमें एक प्रत्याशी को पार्टी ने टिकट दिया बाकी लोग बागी हो गए। और अंदरूनी भीतर
घात लगाए बैठे हुए है।
यदि पार्टी अपने अपने बागी लोगों को शांत नहीं कर पाया तो विजई का समीकरण तो नहीं बनेगा।इसको जिम्मेदारी पार्टी बागी लोगों के सिर पर ठीकरा फोड़ेगी जो अभी तक होते आया है।
व्यक्तित्व के धनी मिलनसार.निर्दलीय प्रत्याशी कोमल जायसवाल खुलकर प्रचार में जुटा हुआ है। और सभी वार्डों में खुलकर समर्थन मिल रहा हैं और राष्ट्रीय पार्टी के कार्यकर्ता भीतर से सपोर्ट कर रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कोमल जायसवाल गिलास छाप राष्ट्रीय पार्टी के चुनाव प्रचार प्रसार में भारी दिखाई दे रहा है .