Uncategorized
*पुलिस दल की फ्लैग मार्च*

कटघोरा , (सत्यम जायसवाल)नगरीय निकाय चुनाव 2025 का 11 फरवरी को संपन्न होने वाला है। चुनाव को शांति पूर्ण कराने हेतु पुलिस दल का फ्लैग मार्च छुरी एवं कटघोरा में निकाली गई। फ्लैग मार्च एसडीम साहब रोहित सिंह, एसडीओपी पंकज कुजूर एवं थानेदार धर्मनारायण तिवारी के नेतृत्व में पेट्रोल टंकी पुरानी बस्ती से हॉस्पिटल चौक होते हुए बस स्टैंड होते हुए थाने पहुंचे। एसडीम साहब रोहित सिंह एवं एसडीओपी पंकज कुजूर ने कहा कि फ्लैग मार्च निकालने का प्रमुख दो उद्देश्य है।पहला तो शांति पूर्ण रूप से चुनाव एवं दूसरा हमारी तैयारी पूरा हो गया है।