कटघोरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय मैदान में कोमल जायसवाल

कटघोरा,(सत्यम जायसवाल) 9 फरवरी – कटघोरा नगर पालिका चुनाव में इस बार एक रोचक मोड़ देखने को मिल रहा है। पूर्व पार्षद कोमल जायसवाल , जो पहले कांग्रेस से जुड़े थे, अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कांग्रेस से अध्यक्ष पद की टिकट मांगी थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने “गिलास छाप” चुनाव चिन्ह पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने का फैसला किया।
आज एक साक्षात्कार में कोमल जायसवाल ने स्पष्ट किया कि वे केवल कटघोरा के विकास के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “मेरा मकसद जनता की सेवा करना है, राजनीति नहीं। जब मुझे कांग्रेस से टिकट नहीं मिला, तब मैंने सोचा कि मुझे जनता के समर्थन से अपने लक्ष्य को पूरा करना चाहिए।” उनके इस कदम को स्थानीय लोगों से भी अच्छा समर्थन मिलता दिख रहा है। चुनावी माहौल में निर्दलीय प्रत्याशियों की लोकप्रियता इस बार बढ़ती नजर आ रही है, जिससे मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है।
अब सभी की नजरें चुनावी नतीजों पर टिकी हैं। क्या कोमल जायसवाल जनता के समर्थन से जीत हासिल कर पाएंगे, या फिर परंपरागत दलों का दबदबा कायम रहेगा? यह देखना दिलचस्प होगा कि कटघोरा की जनता किसे अपना नगर पालिका अध्यक्ष चुनती है। आने वाले चुनावी नतीजे ही तय करेंगे कि कटघोरा की सियासत में कौन सी नई दिशा तय होगी।