राज्यपाल रमेन डेका ने पंडरिया विधायक भावना बोहरा को वर्ष 2024-25 के उत्कृष्ट विधायक सम्मान से किया सम्मानित
पंडरिया विधानसभा की उत्कृष्ट जनता के आशीर्वाद और सहयोग को समर्पित उत्कृष्ट विधायक का सम्मान : भावना बोहरा

रायपुर-
मार्च 2025 में छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2024-25 के अंतिम दिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने उत्कृष्ट विधायकों की घोषणा करते हुए पंडरिया विधायक भावना बोहरा को वर्ष 2024-25 के उत्कृष्ट विधायक के रूप में उनके नाम की घोषणा की। भावना बोहरा ने वर्ष 2024-25 की अवधि में संपन्न हुए बजट सत्र, मानसून सत्र एवं शीतकालीन सत्र में विधानसभा में विभिन्न विषयों पर चर्चा के दौरान सक्रियता से भाग लिया, वहीं क्षेत्र एवं प्रदेश से जुड़ें प्रमुख मुद्दों और जनता के हित को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्याओं के समाधान व आवश्यकताओं को लेकर मुखर रही। भावना बोहरा ने पंडरिया विधानसभा सहित प्रदेश में संचालित हो रहे विकास कार्यों और योजनाओं के साथ-साथ सरकार का पक्ष भी रखा। वे लगातार विधानसभा में उपस्थित रहीं एवं सदन की गतिविधियों में सक्रियता से भाग लिया। मानसून सत्र में भी उनके द्वारा लगातार क्षेत्र व प्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों एवं महिला, युवा, उद्योग,शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे विभिन्न विषयों से जुड़ें प्रश्न सदन में किए।
0
16 जुलाई 2025 को विधानसभा परिसर स्थित सेंट्रल हॉल के समक्ष आयोजित “उत्कृष्टता अलंकरण समारोह” में छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका जी द्वारा पंडरिया विधायक को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर पंडरिया विधायक भावना बोहरा को उत्कृष्ट विधायक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह जी, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी, नेता प्रतिपक्ष श्री चरणदस महंत जी, संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप जी,समस्त मंत्रीगण, विधानसभा सदस्य उपस्थित रहे।
0
इस अवसर पर राज्यपाल माननीय रमेन डेका ने कहा कि उत्कृष्ट विधायक के लिए चयनित भावना बोहरा को हार्दिक बधाई देता हूँ। आपने जनहित,संसदीय गरिमा के लिए जो योगदान दिया है । यह निश्चित ही प्रेरणादायी है। आप पहली बार विधानसभा सदस्य के रूप में चुनकर आईं हैं और उत्कृष्ट विधायक का आपको सम्मान मिला यह बहुत ही गौरव की बात है। माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी ने कहा कि उत्कृष्ट विधायक का सम्मान मिलने पर मैं भावना बोहरा को बधाई देता हूँ जो पहली बार जीतकर आईं और विधानसभा की कार्यवाही में सक्रियता से हिस्सा लिया। क्षेत्र के मुद्दों और जनता की बातों को सदन में मुखरता से रखा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि पंडरिया विधायक भावना बोहरा को इस सम्मान के लिए बधाई देता हूँ। आप निरंतर इसी प्रकार जनता के हितों के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करती रहें और विधानसभा में आपकी सक्रियता ऐसे ही बनी रहे मेरी शुभकामनाएं है।
0
नेता प्रतिपक्ष चरणदस महंत ने कहा कि भावना बोहरा को उत्कृष्ट विधायक का सम्मान मिलने पर मैं बधाई देता हूँ। संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने भी भावना बोहरा के कार्यों, विधानसभा की कार्यवाही में सतत उपस्थिति,सक्रियता और जनहित के विषयों को सदन के पटल पर रखने हेतु उनकी तत्परता की सराहना करते हुए उत्कृष्ट विधायक का सम्मान मिलने पर उन्हें शुभकामनाएं दी।
0
इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने राज्यपाल रमेन डेका , विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप , नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत एवं समस्त सदस्यों, और विधानसभा के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी तथा विशेष रूप से पंडरिया विधानसभा की जनता के प्रति आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त की।
000000000000