
कवर्धा-
जिले के सुदूर वनांचल ग्राम जामुपानी से एक खुबसूरत तस्वीर सामने आई है। जहां रहने वाले बैगा आदिवासी समाज के बच्चे अंग्रेजी में बात करते नजर आए है। ये वो क्षेत्र जहां पर रहने वाले लोग ठीक ढंग से हिन्दी नहीं समझ पाते है,लेकिन उनके बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी में बात कर रहे हैं।
0
ये बच्चे प्राथमिक स्कूल में पढ़ते है,जिनका माध्यम हिन्दी है। लेकिन शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है कि ये बैगा बच्चे अंग्रेजी में बोल पा रहे हैं। पंडरिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्कूल जामुनपानी के बच्चे आत्मविश्वास के साथ माइक लेकर बात कर रहे है। जिनका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
0
दरअसल शिक्षा विभाग के द्वारा इन दिनों संकुल स्तरीय बाल कौशल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के सभी विकासखंडवार स्कूल स्तर पर यह कार्यक्रम चल रहा है। इसी कड़ी में पंडरिया विकासखंड के जामूनपानी में पढ़ने वाले प्राथमिक स्कूल के बच्चों के द्वारा अंग्रेजी भाषा में संवाद का प्रदर्शन काफी बढ़िया तरीके से किया गया। बिना रूके,अटके जिस आत्मविश्वास के साथ दोनों बच्चियां बात कर रही थी। वो इतना आसान नहीं है,जितना देखने में लग रहा है। इसके पीछे बच्चों के साथ ही इन्हें पढ़ाने वाले शिक्षकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है,जिन्होंने इन छोटे बच्चों को आगे पढ़ने वाली भाषा के बारे में जानकारी दे रहे है। साथ ही उसमें दक्ष बनाने की कोशिश कर रहे है,क्योंकि हिन्दी के साथ ही अंग्रेजी का पर्याप्त ज्ञान भी आवश्यक है।
0000000000000000000




