कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़देशराष्ट्रीय

विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से पंडरिया नगर के 4.55 किलोमीटर सड़क मरम्मत के लिए 20 करोड़ रुपए की स्वीकृति

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी 20 करोड़ की स्वीकृति

कवर्धा-
पंडरिया विधानसभा की प्रगति एवं विकास व अधोसंरचना निर्माण कार्यों के लिए लगातार प्रयासरत पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से विधानसभा वासियों को बड़ी सौगात मिली है। पंडरिया नगर में सड़क मरम्मत के लिए भावना बोहरा द्वारा केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मांग की गई थी। जिसके लिए नितिन गडकरी ने नगर के 4.55 किलोमीटर सड़क के मरम्मत कार्य के लिए 20 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है । मरम्मत कार्य के लिए टेंडर भी जारी हो चुका है।
0
इस सौगात के लिए पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी जी, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय का आभार व्यक्त करते हुए नगर वासियों को बधाई दी। विदित हो कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग 130 ए के तखतपुर, मुंगेली, पंडरिया और पोंडी शहर सड़क मार्ग के मरम्मत कार्य हेतु 82 करोड़ 91 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है । जिसमें पंडरिया नगर के सड़क मरम्मत हेतु विधायक भावना बोहरा के आग्रह पर 20 करोड़ रुपए की स्वीकृति शामिल है।
0
विधायक भावना बोहरा ने कहा कि पंडरिया विधानसभा की समृद्धि, प्रगति और जनता की सुविधाओं का विस्तार हमारी प्राथमिकता है। मैनें हमेशा प्रयास किया है कि जनता की हर समस्याओं का समाधान उनकी आकाँक्षाओं अनुरूप कर सकूँ। जनता की बहुप्रतीक्षित मांग के मद्देनजर मैनें माननीय केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजमार्ग 130ए अंतर्गत पंडरिया नगर के सड़क मरम्मत कार्य हेतु मांग की थी और मुझे हर्ष है कि 4.55 किलोमीटर की इस सड़क के मरम्मत कार्य हेतु माननीय मंत्री जी ने 20 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है और उक्त कार्य के लिए टेंडर भी जारी हो गया है।
0
हाल ही में पंडरिया नगर पालिका अंतर्गत 1 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास एवं अधोसंरचना निर्माण कार्यों की सौगात मिली है, हरिनाला पुल निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई। पंडरिया बाईपास का निर्माण हो रहा है। वहीं महाविद्यालायिन्न छात्राओं के लिए निःशुल्क बस सेवा के शुभारम्भ अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पंडरिया में 250 सीटर नालंदा परिसर निर्माण और नगरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग बिसेसरा से पंडरिया तक 4 लेन सड़क निर्माण कार्य की सौगात दी है । जो प्रक्रियाधीन है। ऐसे कई अभूतपूर्व कार्य विगत वर्षों में भाजपा सरकार आने के बाद से पंडरिया विधानसभा में हुए हैं जो कांग्रेस सरकार के शासन में पूरी तरह ठप्प पड़े थे। नगरवासियों की मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना, नगर को स्वच्छ,सुंदर और समृद्ध बनाना यही हमारा लक्ष्य है जिसके लिए हम अनवरत प्रयास कर रहें हैं।
0
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार, विकास को अपनी प्राथमिकता मानती है। हमारा विजन है – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। प्रदेश में डबल इंजन भाजपा सरकार बनने के बाद से पंडरिया विधानसभा में लगातार विकास कार्यों की सौगात जनता को मिली है। बहुत से विकास व अधोसंरचना निर्माण के कार्य पूर्ण हो चुकें और कुछ प्रगति पर हैं। हमारी सरकार न केवल बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है, बल्कि स्थानीय जरूरतों को समझकर, जनता की छोटी-छोटी समस्याओं को भी प्राथमिकता दे रही है।
00000000000

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।
Back to top button