कवर्धाछत्तीसगढ़देश

भावना बोहरा ने पूछा पंडरिया विधानसभा में सड़क निर्माण कार्यों के समबन्ध में प्रश्न

अनुविभाग पंडरिया को नगर पंचायत पांडातराई का अतिरिक्त प्रभार

कवर्धा-
पंडरिया विधानसभा में सड़क निर्माण कार्यों के समबन्ध में प्रश्न करते हुए भावना बोहरा ने पूछा कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में बजट वर्ष 2024-25 अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के स्वीकृत कार्यों में किन-किन कार्यों का टेंडर जारी कर दिया गया है? जारी हुए टेंडर के कार्यों की कुल राशि कितनी है? जारी किए हुए कितने टेंडर खोले गए हैं? और कितने टेंडर निर्धारित दिनांक उपरांत भी नहीं खोले गए हैं? बजट में स्वीकृत शेष कार्यों के टेंडर कब तक जारी कर दिए जाएंगे? जिसके प्रतिउत्तर में लिखित जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी ने बताया कि पंडरिया विधानसभा अंतर्गत कुल 8 सड़क निर्माण कार्यों और 1 भवन निर्माण कार्य के लिए कुल 2964.26 लाख रुपए के टेंडर जारी किये गए हैं।

महिला सशक्तिकरण हेतु संचालित मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहयता योजना के संबंध में भावना बोहरा ने प्रश्न किया कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2022-23 से 2024-25 में 30 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना के तहत कितनी महिलाओं को सहायता पहुंचाई गई है। विकास खंडवार जानकारी देवे । योजना में लाभान्वित महिलाओं हेतु क्या किसी तरह के प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है? यदि हां तो उसकी जानकारी देवें। जिसके लिखित प्रतिउत्तर में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन जी ने बताया कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2022-23 से 2024-25 में छ०ग० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत संचालित “मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना” के तहत विकासखण्ड पण्डरिया के 02 एवं सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के 01 महिला निर्माण श्रमिक इस प्रकार कुल 03 महिला निर्माण श्रमिकों को सहायता राशि प्रदान की गई है।
0
योजना” के तहत लाभांवितों को प्रशिक्षण दिये जाने का प्रावधान नहीं है। छग श्रम कल्याण मंडल के अंतर्गत संचालित “श्रम कल्याण केन्द्रों” में सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा में उत्तीर्ण महिला प्रशिक्षणार्थी को पात्रता अनुसार “निःशुल्क सिलाई मशीन वितरण योजना” अंतर्गत सिलाई मशीन से लाभांवित किया जाता है।
0000000000000

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।
Back to top button