जशपुर

प्रधान पाठक सस्पेंड: नशे में धुत प्रधान पाठक की करतूत, कलेक्टर ने किया निलंबित

जशपुर। बगीचा विकासखंड के शासकीय माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक कमला राम भगत शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे और एक शिक्षक के साथ मारपीट की थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था। जिसके बाद शराबी प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है।

जशपुर कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच कराई, जिसमें प्रधान पाठक के खिलाफ शिकायत सही पाई गई। जशपुर कलेक्टर ने निलंबन आदेश में उल्लेख किया है कि, जशपुर जिले में विकासखण्ड बगीचा में ब्लादरपाठ स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ प्रधान पाठक कमला राम भगत मद्यपान (शराब) का सेवन कर नशे में धुत्त होकर विद्यालयीन समय में विद्यालय में उपस्थित हुए और सहयोगी शिक्षक को विद्यालयीन छात्रों के समक्ष अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज एवं मारपीट की, जो प्रसारित विडियो अनुसार प्रथमदृष्ट्या सही पाया गया है।

कलेक्टर ने कहा कि प्रधान पाठक कमला राम भगत का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 और नियम 23 के सर्वथा विपरीत है, जो कदाचरण की श्रेणी में आता है। इसके परिणाम स्वरुप प्रधान पाठक कमला राम भगत सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में प्रधान पाठक कमला राम भगत का मुख्यालय जशपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Back to top button