Uncategorized

दुर्ग जिला मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने किया पुतला का दहन

दहन दुर्ग…पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई विभत्स घटना से पूरा देश आहत है हर जगह विरोध प्रदर्शन और बलात्कारी हत्यारो को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पूरा देश एकजुट होकर सरकार से गुहार लगा रहा है इसी कड़ी में आरआरएस की सहयोगी संगठन प्रदेश अध्यक्ष के आदेश के अनुशार दुर्ग जिला मुस्लिम राष्ट्रीय मंच छात्र एवम मदरसा के जिला अध्यक्ष खालिक रिजवी द्वारा राष्ट्रिय मुस्लिम मंच छात मदरसा के सदस्यों के साथ इंदिरा मार्केट में शाम 5 बजे बलात्कारी और हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया और पुतला दहन किया गया । जिलाध्यक्ष खालिक रिजवी ने कहा कि बलात्कार के आरोपियों को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाना चाहिए और जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि एक ऐसा संदेश जाए जिससे इस तरह के घृणित कार्य करने वालों को सबक मिले । नारी के सम्मान के लिए जाना जाने वाला भारत देश जहां नारी को देवी का रूप माना जाता है ऐसे में इस तरह के घृणित कार्य करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि ऐसे लोगों को सबक मिले जो इस तरह के घृणित कार्य करने की सोचते हैं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सदस्यों ने आक्रोश के साथ सरकार से गुहार की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और ट्रेनी डॉक्टर को इंसाफ मिले । विरोध प्रदर्शन एवम पुतला दहन में उपस्थित सदस्य खालिक जिलाध्यक्ष मुस्लिम राष्ट्रीय मंच,मीर अबरार,अरमान आलम ,इमरान ,इसराइल पवार ,अंग्गू , साजिद खान ,नौशाद तबरेज खान कुरैशी, चीनी ,नईम जफर ,अलताफ खोखर ,सोहेल ,अनवर खोखर ,राजा, हसन पवार, सद्दाम चौहान ,जावेद खोखर सहित अनेक सदस्य की भागीदारी रही ।

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Back to top button