धर्म, सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं कृष्ण लीलाएं: डॉ वीरेन्द्र साहू
कार्यक्रम में जिला पंचायत कवर्धा के सभापति डॉ. वीरेनद्र साहू हुए शामिल

कवर्धा-
कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर साहू समाज बिरकोना द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत कवर्धा के सभापति डॉ. वीरेनद्र साहू शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना एवं भजन कीर्तन के साथ की गई। सांस्कृतिक संध्या में श्रीरामप्रिय मानस मंडली ने नृत्य, गीत एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी,जिसने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान बच्चों को उनकी शैक्षणिक एवं अन्य उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
0
कार्यक्रम उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए डॉ. वीरेन्द्र साहू ने कहा कि बच्चों को शिक्षा, संस्कार और समाज सेवा के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए और यह हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि पालकों, शिक्षकों और समाज का ये दायित्व है कि वह नई पीढ़ी को शिक्षित के साथ संस्कारवान बनाए और उन्हें समाज व देश के प्रति उनके कर्तव्यों व दायित्वों का बोध कराए। उन्होने कहा कि हमे बच्चों को भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं और गीता के विषय वस्तु की जानकारी देनी चाहिए और बच्चों को गीता बढऩे व देखने के लिए प्रेरित करना चाहिए। क्योंकि भगवान कृष्ण की लीलाएं और भगवत गीता हमें धर्म, सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं साथ जीवन को सार्थक बनने की सीख देती है।
0
इस अवसर पर मुख्य रूप से लेखूराम साहू अध्यक्ष साहू समाज, फलित साहू उपाध्यक्ष साहू समाज, मनोज कुमार साहू, सुनीता साहू, रामअवतार साहू, रामाधार साहू, तिलकराम साहू, जगनु राम साहू, संतोष साहू, तिरथराम साहू, भारत राम साहू, भागीरथी साहू, पुनुराम साहू, नेतराम साहू, तोखनराम साहू, तामेश्वर साहू जनपद सदस्य, ण्म्मन साहू, भाईलाल साहू, लक्ष्मण साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग, ग्रामीणजन तथा स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे।
00000000000000


