कवर्धाछत्तीसगढ़देशराष्ट्रीय

बेटे की दिल दहला देने वाली खौफनाक करतूत जमीन विवाद में कर दी पिता और बुआ की हत्या

डबल मर्डर की घटना ने फैली सनसनी

कवर्धा-

जिले में रविवार-सोमवार की रात में हुए डबल मर्डर की घटना ने सनसनी फैला दी है। अपने ने ही अपनों का खून बहाया है। घटना पिपरिया थानाक्षेत्र के नगर पंचायत इंदौरी का है। जहां एक कलयुगी बेटे ने जमीन विवाद के चलते सगे रिश्तों का कत्ल कर दिया। आरोपी युवक ने अपने पिता पर सब्बल से वार कर मौत के घाट उतार दिया। बीच-बचाव करने आई उसकी बुआ पर भी उसने सब्बल से वार कर हत्या कर दी। हत्या की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पिपरिया थाने से मिली जानकारी के अनुसार इंदौरी नगर में जमीनी बंटवारे को लेकर पैदा हुए विवाद में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता और बुआ की सब्बल से ताबड़तोड़ हमला से हत्या कर दी। घटना स्थल पर दोनों मृतकों की लाश खून से लथपथ सनी पड़ी मिली।  थाना पिपरिया क्षेत्र के नगर पंचायत इंदौरी में रविवार रात्रि जमीन बंटवारे के विवाद को लेकर कहासुनी झगड़े के    दौरान रामकुमार काठले (38) ने अपने पिता नारायण काठले व बुआ  धरमीन बाई पर लोहे के सब्बल से ताबड़तोड़ प्राणघातक हमला कर उनकी हत्या कर दी।

घटना की सूचना उनके बड़े भाई हरिचन्द्र काठले ने दी, जिसके आधार पर मौके पर पहुंची  पिपरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता में मामला पंजीबद्ध  किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कश्यप के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर पंचनामा के बाद अपराध कायम कर घटना में उपयोग किए गए सब्बल को जब्त कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि घटना रविवार दरम्यानी रात को  आरोपी रामकुमार काठले और मृतक पिता नारायण के बीच पुस्तैनी जमीन की बंटवारे पर कहासुनी बड़े वाद-विवाद में बदल गई। झगड़े के दौरान आरोपी रामकुमार काठले ने  तैश में आकर घर में रखे लोहे के सब्बल से पिता पर लगातार हमला किया।  इसी दौरान बीच बचाव में सामने आई बुआ को भी उसी औजार से वार किया।  गंभीर रूप से घायल होने के कुछ देर बाद दोनों ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद नगर में दोहरे हत्या से सनसनी फैल गई। पुलिस शव की पंचनामा तैयार कर पीएम के बाद परिजनों को सौंप दी। वहीं पुलिस आरोपी को हिरासत लेकर गहन पुछताछ कर रही है।

00000000000000000

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।
Back to top button