*नवागांव वार्ड में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी कोमल को भारी समर्थन*
मूलभूत की समस्या दुरुस्त की जावेगी

कटघोरा (सत्यम जायसवाल) नगरी निकाय कटघोरा के निर्दलीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गिलास छाप कोमल जायसवाल को वार्ड क्रमांक 5 नवागांव से लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है ।घर-घर संपर्क करने पर पता चला कि बुजुर्ग, युवा ,महिला, किसान,व्यापारी सभी वर्गों का खुलकर समर्थन प्राप्त हो रहा है। कोमल जायसवाल का कहना है कि भारी मतों से विजई होंगे कटघोरा में जीत हासिल होने के बाद मूलभूत की समस्या नहीं रहेगी। नाली ,पानी बिजली की व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी।
नगरी निकाय में कुल अध्यक्ष पद के पांच प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए हैं , भाजपा से आत्मा नारायण पटेल ,कांग्रेस से राज् जायसवाल, गोगपा से शरद देवांगन ,आप पार्टी से प्रकाश दास एवं निर्दल प्रत्याशी के रूप में कोमल जायसवाल गिलास छाप से मैदान में उतरे हुए हैं। लोगो का कहना है कि सबसे अधिक प्रचार प्रसार कोमल जायसवाल गिलास छाप का दिखाई दे रहा है।