कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़देशराष्ट्रीय

बिहार चुनाव में जनता पुनः एनडीए गठबंधन को प्रचंड जीत दिलाकर सुशासन व विकासवादी सरकार चुनेगी

बिहार के सोनपुर विधानसभा में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने किया जन संपर्क

कवर्धा-
विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर पंडरिया विधायक भावना बोहरा को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें सारण जिला अंतर्गत सोनपुर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है । जहां वो लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहीं हैं। इस दौरान भावना बोहरा ने स्थानीय नागरिकों, छात्र-छात्राओं, किसानों, युवाओं, वरिष्ठजनों और जीविका दीदियों से मुलाकात कर एनडीए गठबंधन एवं प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील कर रही हैं। इस दौरान भावना बोहरा ने सोनपुर विधानसभा अंतर्गत बूथ स्तर पर बूथ प्रभारियों एवं मंडल पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर वहां की स्थिति, प्रमुख विषयों और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा कर रहीं हैं साथ ही आगामी रानितियों पर भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दे रहीं हैं।

उन्होंने सोनपुर विधानसभा के बूथ क्रमांक 241 और 242 में जीविक लाभार्थी दीदियों और क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर एनडीए सरकार की योजनाओं से महिला सशक्तिकरण, उनके स्वावलंबन, आर्थिक विकास व अन्य विषयों पर चर्चा की। उन्होंने दिघवारा एवं दिघवारा सदर मंडल, शिकारपुर बाजार में भी प्रचार-प्रसार किया और मंडल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी चर्चा की साथ ही उपलब्धियों एवं योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने सोनपुर स्थित श्री हरिहर नाथ मंदिर में भी दर्शन पूजन कर छत्तीसगढ़ की खुशहाली व समृद्धि के साथ ही बिहार के निरंतर विकास और जनता के कल्याण की कामना की है।
0000000000000000000

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।
Back to top button