कवर्धाछत्तीसगढ़देश

विधायक भावना बोहरा ने पंडरिया विधानसभा में पीएम ग्राम सड़क योजना, स्वास्थ्य सुविधाओं का उठाया मुद्दा

दुर्ग रेंज में नागरिकों के साथ धोखाधड़ी के प्रकरणों का विधानसभा में उठाया मुद्दा

कवर्धा-
पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा पंडरिया विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों और स्वास्थ्य योजनाओं के संचालन के संबंध में आज विधानसभा में प्रश्न पूछा इसके साथ ही उन्होंने दुर्ग संभाग अंतर्गत नागरिकों से हुई धोखाधड़ी और उस पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई एवं नागरिकों से हुई धोखाधड़ी में रिकवरी पैसों के संबंध में प्रश्न किया।

भावना बोहरा ने प्रश्न पूछा कि दुर्ग रेंज में नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में 1 जनवरी, 2024 से 1 फरवरी, 2025 तक किन-किन चिटफंड कंपनियों या संस्थाओं के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत पश्चात उनके विरुद्ध क्या-क्या कार्रवाई करते हुए कितने आरोपी गिरफ्तार किये गए? कितने व्यक्तियों की कितनी राशि की रिकवरी की गई? जिसके लिखित प्रतिउत्तर में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी ने बताया कि उक्त अवधि में दुर्ग संभाग में धोखाधड़ी के कुल 7 प्रकरण सामने आए हैं जिसमें से 2 पर अपराध पंजीबद्ध किये गए हैं । वहीं बाकि 5 प्रकरण पूर्व में अपराध पंजीबद्ध है जो विवेचना में हैं। इन प्रकरणों में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और कोई भी राशि की रिकवरी नहीं की गई है।
0
भावना बोहरा ने पंडरिया विधानसभा में नागरिकों के सुगम आवागमन के लिए विधानसभा अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगते हुए प्रश्न पूछा कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत पांच वर्ष पूर्ण किये जा चुके सड़कें कितनी हैं। पांच वर्ष पूर्ण कर ली गई कितनी सड़कों का मरम्मत नवीनीकरण कार्य विभाग की ओर से प्रस्तावित है। इनमें से कितनी सड़कों का मरम्मत नवीनीकरण कार्य स्वीकृत हो गया है। शेष बची सड़कों का मरम्मत नवीनीकरण कार्य कब तक पूर्ण हो जावेगा। इसके प्रतिउत्तर में लिखित रूप से उप मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पंडरिया विधानसभा में कुल 147 सड़कें है। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में 05 वर्ष पूर्ण कर ली गई 147 सड़कों में से 119 सड़कों में मरम्मत नवीनीकरण कार्य की स्वीकृति विभिन्न वर्षों में दी जा चुकी है । वर्ष 2024-25 में मरम्मत नवीनीकरण कार्य के लिये 13 सड़कें विभाग की ओर से प्रस्तावित होने उपरांत स्वीकृत है। शेष सड़कों के मरम्मत नवीनीकरण कार्य की स्वीकृति बजट उपलब्धता के आधार पर प्रदान की जाती है।
0
उन्होंने जवाब में बताया कि कवर्धा विकासखंड अंतर्गत कुल 25 सड़कें जिसकी लम्बाई 97.99 किलोमीटर, पंडरिया विकासखंड अंतर्गत 88 सड़कें जिसकी कुल लम्बाई 429.65 किलोमीटर एवं सहसपुर लोहरा विकासखंड अंतर्गत 34 सड़कें जिसकी लम्बाई 110.25 है इस प्रकार कुल 637.88 किलोमीटर सड़कें हैं। वर्ष 2024-25 में मरम्मत/नवीनीकरण कार्य के लिये 13 सड़कें विभाग की ओर से प्रस्तावित होने उपरांत स्वीकृत हुईं हैं जिसके अंतर्गत कवर्धा विकासखंड में कुल 5 सड़कें इंदौरी से बहरमुड़ा,गेगड़ा से चचेड़ी,मरका से खैरवार,मेनरोड से हीरापुर एवं बनईपुर से बहवलिया कुल लम्बाई 12.60 किलोमीटर, पंडरिया विकासखंड में 4 सड़कें बसनी से प्राणखैरा, कुम्ही से बोड़तरा, महीडबरा से घोघरा-बीरूलडीह, झिरियाकला से सिरमाडबरी जिसकी कुल लम्बाई 28.85 किलोमीटर, सहसपुर लोहारा विकासखंड अंतर्गत कुल 4 सड़कें सहसपुर लोहरा से बिरेन्द्रनगर, खैरझिटी से सेमरिया, बिरेन्द्रनगर से कोहड़िया एवं मेनरोड (SH-09) से रक्से तक कुल लम्बाई 21.75 है इस प्रकार कुल 63.20 किलोमीटर सड़क मरम्मत का कार्य स्वीकृत है।
00000000000

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।
Back to top button