कवर्धाछत्तीसगढ़देशरायपुर

ग्राम महली में शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हुईं पंडरिया विधायक भावना बोहरा

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए शाला भवन एवं अतिरिक्त कक्ष का किया भूमिपूजन

कवर्धा-

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं की शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने और राज्य में शिक्षा के क्षेत्र को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।  शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को ग्राम महली में पंडरिया विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने सहभागिता की और नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर उनका स्वागत। इस दौरान उन्होंने बच्चों को गणवेश, पाठ्यपुस्तकें और सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को सायकल वितरण किया गया।

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने छात्र-छात्राओं से अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा करते हुए।  उन्हें जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और उन्हें स्कूल आने तथा मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है। शिक्षा, ज्ञान, कौशल, और मूल्यों का विकास करती है, जो व्यक्ति को बेहतर जीवन जीने और समाज में सकारात्मक योगदान करने में मदद करती है। शिक्षा द्वारा हमें नैतिक मूल्यों, समाज सेवा की भावना, सामाजिक न्याय और समरसता के महत्व को समझने में मदद मिलती है। शिक्षित लोग समाज की समस्याओं के समाधान में योगदान करते हैं, सामाजिक बदलाव को प्रोत्साहित करते हैं, और समाज को एक नई दिशा देने में योगदान देते हैं।

0

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की डबल इंजन भाजपा सरकार माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किये जा रहें हैं। विगत डेढ़ वर्षों में प्रदेश में  छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के साथ शिक्षा स्तर में सुधार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। केद्र सरकार द्वारा नई एजुकेशन पॉलिसी को पूर्ण रूप से लागू करके शिक्षा को रोजगार के साथ जोड़ने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को आवश्यक कौशल व ज्ञान के साथ युवाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान कर उनका उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में सराहनीय कदम है। आज समग्र शिक्षा योजना के तहत स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही सुविधाओं का भी निरंतर विस्तार हो रहा है।

0

पीएमश्री स्कूल के माध्यम से 211 स्कूलों को स्मार्ट क्लासरूम, लैब, और डिजिटल संसाधनों से अपग्रेड किया जा रहा है। बिलासपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से 13 एकड़ में एजुकेशन सिटी का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें आधुनिक शैक्षिक सुविधाएँ होंगी। स्कूलों में शिक्षकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्च्ति करने के लिए 5500 से अधिक शिक्षकों की भर्ती की जा रही है।  साथ ही 2600 से अधिक बीएड धारी शिक्षकों की बहाली और व्यापम के माध्यम से भी नई भर्तियाँ की जा रही है । ताकि छात्र-छात्राओं को लाभ मिल रहा है। स्कूलों का उन्नयन, नए कक्ष एवं भवनों का निर्माण, बच्चों को मिड-डे मील के तहत पौष्टिक आहार छात्रवृत्ति, छात्राओं को स्कूल आने-जाने हेतु सायकल वितरण । जैसे कई सराहनीय प्रयासों से आज छत्तीसगढ़ में शिक्षा का स्तर सुधरा है एवं सुविधाएँ सुदृढ़ हुईं हैं । जिसका सीधा लाभ छात्र-छात्राओं को मिल रहा है।

0000000000000000

 

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।
Back to top button