कवर्धाछत्तीसगढ़देश

विधानसभा में किसानों को प्रमाणिक बीज की मांग एवं आपूर्ति के संबंध का उठा मुद्दा

निजी क्षेत्रों में नई किस्मों के नाम पर अमानक बीजों का बेचने का मामला गर्माया

कवर्धा-
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने आज विधानसभा में किसानों के हित में प्रश्न करते हुए बीज व खाद वितरण को समयबद्ध तरीके से करने और उनके ट्रासंपोर्ट में हो रहे विलंब, बीज प्रमाणीकरण व बाजार में बेचे जा रहे अमानक बीज की बिक्री के संबंध में प्रश्न पूछा। इसके साथ ही उन्हों एक्रिशी विभाग द्वारा पंडरिया विधानसभा अंतर्गत निर्मित तालाबों के संबंध में भी प्रश्न किया।

भावना बोहरा ने प्रश्न किया कि क्या आदिम जाति के तहत पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में खरीफ वर्ष 2024-25 के लिए आवश्यक बीज की मात्रा किन-किन श्रेणी की एवं कितनी निर्धारित की गई है। निर्धारित मात्रा के विरुद्ध कितनी मात्रा में बीच का भंडारण किया गया है। क्या कृषकों को बीज वितरण पूर्व बीज प्रमाणीकरण संस्था द्वारा भंडारित बीज का प्रमाणीकरण का प्रमाण पत्र दिया गया था । यदि हां, तो संस्था द्वारा प्रमाण पत्र दिए जाने के बाद कितनी मात्रा में बीज अमानक पाए गए। वितरित अमानक बीज से प्रभावित कृषकों को क्या लाभ दिया गया ।
0
कृषि मंत्री रामविचार नेताम जी ने बताया कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विकासखण्ड कवर्धा में प्रमाणिक बीज की मांग 1760.60 क्विंटल है जिसकी भण्डारण मात्रा 1470.70 क्विंटल, सहसपुर लोहारा में 2212.80 क्विंटल प्रमाणिक बीज की मांग है और 2197.80 क्विंटल भंडारित की गई है एवं पंण्डरिया विकासखण्ड हेतु खरीफ 2024-25 में प्रमाणित श्रेणी के बीजों की मांग 812.50 क्विंटल है और 1024.30 क्विंटल भंडारित की गई है। बीज क्रेता कृषक को बीज वितरण/क्रय से पूर्व भण्डारित बीज का “बीज प्रमाणीकरण संस्था” द्वारा प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र जारी किया जाना प्रावधानित नही है। अपितु विक्रय/वितरण हेतु भण्डारित प्रमाणित श्रेणी के बीज की बोरियों में नीले रंग के टैग का प्रावधान है। जो बीज प्रमाणीकरण का प्रमाण होता है। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विकासखखण्डों में बीजों के गुण निंयत्रण हेतु भण्डारण केन्द्रों से नमूने परीक्षण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए गए, विश्लेषण उपरांत सभी नमूने मानक स्तर के पाए गए हैं और अमानक बीजों की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
0
भावना बोहरा ने बीज वितरण केन्द्रों में किसानों की सुविधा और बीज का वितरण सही समय पर करने के संबंध में अपनी बात रखते हुए कहा कि बीज परिवहन में ढिलाई होने की वजह से बीज वितरण केन्द्रों तक बीज समय पर नहीं पहुंच पाते हैं । इससे किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । ऐसे में यदि खाद व् बीज का परिवहन साथ में किया जाए तो किसानों को समय पर बीज उपलब्ध होगा। इसके साथ ही उन्होंने बीज वितरण केन्द्रों में किसानों की सुविधा, पेयजल व्यवस्था, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था के संबंध में भी प्रश्न किया। जिसका उत्तर देते हुए कृषि मंत्री ने बताया कि किसानों को खाद बीज तय समय पर मिल सके इसके लिए समय-समय पर ट्रासंपोर्ट सिस्टम को सुदृढ़ किया जा रही है । इसके साथ ही किसानों की किसानों को बीज का वितरण सहकारिता विभाग के सुविधा केन्द्रों के माध्यम से होती है । इसलिए सहकारिता विभाग से किसानों की सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर भी चर्चा की जाएगी।
0
वहीं निजी क्षेत्रों में नई किस्मों के नाम पर अमानक बीजों का 16 से 17 हजार रुपए की दर से बीज बेचीं जा रही है । इसलिए किसान मजबूर हो रहें हैं,उन बीजों को खरीदने में इस समस्या का हल निकालने के लिए भी उन्होंने सदन के समक्ष अपने विचार रखे। जिसक औत्त्र देते हुए कृषि मंत्री ने बताया कि बीज निगम द्वारा प्रमाणिक बीजों का वितरण किया जा रहा है । निजी क्षेत्रों में अमानक व डुप्लीकेट बीज बेचे जाना अपराध की श्रेणी में आता है । इसलिए जानकारी मिलने पर समय-समय पर कर्यवाही की जा रही है। वहीं अब प्रमाणिक बीजों के वितरण उसमें क्यू-आर कोड का उपयोग करने जा रहे है । जिसमें उसकी पैकेजिंग, गुणवत्ता और प्रमाणिकरण प्रमाण पत्र भी किसान देख सकते हैं।
00000000000000

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।
Back to top button