कवर्धाछत्तीसगढ़देशमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

किशोरी की गले में सब्बल से वार कर दर्दनाक तरीके से की गई निर्मम हत्या

मौके पर ही हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस संदेहियों से की जा रही पूछताछ

कवर्धा-
जिले में बुधवार की सुबह एक किशोरी की उसके ही घर में बेरहमी से हत्या की घटना सामने आई है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके गले में सब्बल से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या इतनी निर्दयता से की गई कि सब्बल से सीधे किशोरी के गले मे वार किया गया। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

घटना पांडातराई थाने के ग्राम खैरवार की है। जहां कि रहने वाली किशोरी की निर्ममता से हत्या की गई है। घटना के समय वह अकेली थी,माता-पिता खेत में काम करने गए थे। छोटा भाई स्कूल गया था,जब वह लौटा तो उसने घटना की जानकारी पड़ोसियों को दी,जिसके बाद माता-पिता पहुंचे। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके में पहुंच,जांच पड़ताल की गई। शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुल लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

एसडीओपी पंडरिया भूपत सिंह ने बताया कि हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है,पुलिस हर पहलुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। कुछ लोगों को संदेह के आधार पर पूछताछ की जा रही है। आरोपी जो भी हो,जल्द ही सलाखों के पीछे होगा,जिले में किसी तरह के अपराध को बदार्शत नहीं किया जाएगा।
00000000000000

State Mirrors

statemirrors.com छत्तीसगढ़ आधारित न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और स्थानीय खबरों की ताज़ा व विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।
Back to top button